कुंभराज के मृगवास थाना के कढ़ैया खुर्द गांव में झगड़ा प्रथा की राशि न चुकाने पर दो पक्षों में मारपीट हुई। 24 सितंबर को वायरल वीडियो में एक पक्ष के तुलसीराम लोधा 23 सितंबर को रिश्तेदारी में कढ़ैया खुर्द आए थे। दूसरे पक्ष से मुकेश लोधा से झगड़ा राशि को लेकर दोनों पक्ष मे मारपीट और कार में तोड़फोड़ हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है।