गौसेवकों ने एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने मांग की कि गोपाष्टमी पर्व को राष्ट्रीय स्तर पर “सार्वजनिक गौ माता दिवस” घोषित किया जाए। गौसेवकों ने कहा कि गाय को माता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोई दिवस निर्धारित नहीं है। साथ ही गौवंश की बदहाल स्थिति सुधारने और गौशालाओं के विस्तार की मांग की।