सीहोर: जिले की भेरूंदा थाना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा को ढूंढा परिजनों को सौंपा। भेरूंदा थाना पुलिस ने बताया कि एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा को ढूंढा है और परिजनों को सौंपा है, परिजनों के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।