वन्यजीवों के लगातार हमले से किसान के साथ ग्रामीण में भी दहशत दिखाई दे रही है पूर्व में दानोद और लंबाई में तेंदुए ने महिला पर हमला किया था वहीं गुरुवार को साल खेड़ा में फिर तेंदुए का हमला , किसान खेत में बकरी चला रहा था उसी समय तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार ।किसान सोहन पिता रुखडिया निवासी गोनपूरा बताया कि वह खेत में बकरी चरा रहे थ तभी हमला हुआ है।