ललितपुर शहर में अन्ना गोवंशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही नगर पालिका द्वारा अन्ना गोवंशो को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित करने के दावे किए जा रहे हो, परंतु दावे खोखले नजर आ रहे हैं। जहां ललितपुर में दो साड़ों ने लड़ते समय एक बाइक सवार को कुचल दिया।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।