आगरा न्यू सिविल एन्कलेव परियोजना की बाधाओं के निस्तारण हेतु मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। 286 पेड़ हटाने की अनुमति पर कोर्ट में सुनवाई, वन विभाग को मजबूत पैरवी के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को वैकल्पिक मार्ग, ड्रेनेज व एप्रोच रोड विकसित करने और ADM नगर को समन्वय कर संपूर्ण विकास रूपरेखा बनाने के निर्देश मिले।