बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडरा गाँव में गर्म तेल की कढ़ाई में गिरने के कारण एक वर्षीय बालक जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। पीड़ित बालक का नाम रियांस सोरेन है। खेलने के दौरान ये घटना घटी। उसके चेहरे, सीने और हाथ के साथ शरीर के कई हिस्सों में जख्म है।