मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के बाथनाहा स्थित खेल मैदान मे रविवार को NDA का फूलपरास विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन मे केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर, बिहार के मंत्री शीला मंडल, एमएलसी ललन सर्राफ राम सुंदर यादव, उपेंद्र यादव सहित दर्जनों कि संख्या मे NDA कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।