कायमगंज कोतवाली के गांव आखुनपुर में एक 14 वर्षीय किशोर बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका है।संतराम यादव का पुत्र संदीप अमरूद तोड़ने गया था। पुलिया से गुजर रहे एक रहागीर ने बच्चों को पानी में डूबते देखा और ग्रामीणों को सूचित किया। संदीप की साइकिल और चप्पलें वहां मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार संदीप बाढ़ के पानी में गिरे अमरूद के बाग में अमरूद तोड़ने गया था।