दुकान से खरीदे गये उर्द के बीज की बुबाई के बाद फ़सल न होने से आक्रोशित हुआ किसान बांसी के बीज विक्रेता दुकानदार पर लगाया मन-माफिक पैसे लेकर गुडवत्ता विहीन खराब बीज देने का आरोप फ़सल न होने से पीड़ित किसान ने क्लैक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन देखकर दुकानदार के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसी का मामला।