रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहेलियनपुरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता और युवक के शव घर में मिले। मिली जानकारी के अनुसार बहिलियानपुरवा निवासी सुखराम पंजाब में रहकर मजदूरी करता है।और उसकी पत्नी मीना घर में रहती थी वहीं मीना और सुखराम का भांजा इंद्रेश पुत्र मानसिंह निवासी जनपद कन्नौज दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिले।