साप्ताहिक बाजार में रविवार का दिन 'सुपर संडे' साबित हुआ, लेकिन व्यापारियों के लिए नहीं! यातायात पुलिस ने अचानक कार्रवाई करते हुए उन भारी वाहनों को मौके से हटा दिया, जो अपनी दुकानों का माल लेकर बाजार के बीचों-बीच खड़े थे. इस धुआंधार अभियान से बाजार में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। कुल 16 भारी मालवाहक वाहनों को न सिर्फ हटवाया बल्कि ₹18500 का जुर्माना ठोका।