बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब कारचोबी का ठेकेदार एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया और रातभर रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई।ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी जाहिद, जो दूसरे गांव का रहने वाला है।