जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का अभी तक कई गांवों में ना तो सर्वे हुआ ना ही किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा मिला। इसी तरह अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के डोंगरा पछार गांव में भी किसानों की फसलों का प्रशासन द्वारा न ही सर्वे कराया गया और ना ही मुआवजा मिला। मंगलवार को शाम 5:00 बजे अशोकनगर विधायक इंजिनियर हरी बाबू राय डोंगरा पछार गांव पहुंचे।