सांगोद. क्षेत्र के खजुरी ओदपुर गांव के खेतों में धान की फसलों पर झिल्लियां लगने से किसानों को हो रहा नुकसान। किसानों ने सोमवार को सांय 4बजे बताया कि क्षेत्र में बदल रहा मौसम का असर फसलों पर भी पड़ रहा है। सोयाबीन के साथ ही क्षेत्र में धान की फसलों पर झिल्लियां नजर आई। धान की फसलों पर लगी झिल्लियां पौधों को नुकसान पहुंचा रही है।