लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के ओदरहना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक ओर गांव की महिला आशा देवी और उनका परिवार बीते 25 वर्षों से खाली पड़ी सरकारी भूमि पर लगाए गए छायादार व फलदार पेड़ों को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है, तो दूसरी ओर ग्राम प्रधान जुलेखा के पति वसीम सरकारी जमीन का हवाला देकर निर्माण कार्य पर अड़े हैं।