पशु चिकित्सालय भानुप्रतापपुर के सामने खड़ी नाइट्रोजन टैंकर वाहन से अचानक गैस लीक होने लगा,जिससे आसपास के लोगों में हफरा तफरी मैच गई।साथ ही आसपास के लोग डरे हुए हैं।टैंकर से गैस लीक होने के साथ ही लीकेज के जगह से बड़ी जोरों से आवाज भी आ रही थी।इसके चलते लोगों में और भी ज्यादा डर के साथ दहशत बना हुआ था।