पूर्णिया में डायल-102 के एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। श्रम अधिनियम के तहत वेतन भुगतान न होने से नाराज एंबुलेंस चालकों ने मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के ट्रामा सेंटर के आगे सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। मांगे न माने जाने पर आक्रोशित कर्मियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।