आगरा में ड्रग विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने मोती कटरा स्थित हेमा मेडिकल के सील गोदाम का ताला तोड़ कर जांच की गई, डेढ़ दर्जन अधिकारी मौजूद रहे, ग्लेनमार्क, सनोफी व सनफार्मा की करोड़ों की दवाओं का आकलन किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि अब तक साढ़े 3 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की जा चुकी हैं।