रविवार 6 बजे गोण्डा मे प्रशासन ने अवैध टैक्सी स्टैण्डों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, ARTO रामचंद्र भारतीय, CO सिटी आनंद राय व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने गुरु नानक चौराहा और बस स्टैण्ड क्षेत्र मे कार्रवाई की। कई अवैध रूप से खड़ी टैक्सियो के चालान व वाहन सीज किए गए। अधिकारियो ने चेतावनी दी, दोबारा उल्लंघन पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।