*धार्मिक नगरी चित्रकूट में होने वाले विकाश कार्यो को लेकर साध मध्य प्रदेश के विख्यात स्थल व सतना जिले के सिद्ध स्थलों में एक चित्रकूट धाम में अहम विकाश कार्य होना है।आगामी दिनों में व्यवस्थित घाट के साथ मंदाकिनी नदी में गदा पानी जाने से रोकने के साथ शुलभ शौचालय व्यवस्थित मार्ग के साथ सीवर लाइन का कार्य होना है।जिसे लेकर अहम बैठक क़्क़य चित्रकूट में हुआ कयोजन।