बागबेरा के लाल बिल्डिंग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से ट्रांसफारमर जल जाने से पूरा क्षेत्र अँधेरे में रह रहा था | जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पोटका विधयक संजीब सरदार को दिया| स्तःनीय लोगों के आग्रह पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक संजीब सरदार ने बिजली विभाग के अधिकारीयों को फोन पर बात कर पुराने ट्रांसफार्मर को बदलवाने का आदेश दिया।