जैन तीर्थ नगरी मधुबन के बीस पंथी कोठी में दिलीप बेसरा काम करने के दौरान गेट से गिर गया है और गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। शुक्रवार को 3 बजे इसे धनबाद में भर्ती कराया गया है।बताया गया की दिलीप बिस्पंथी कोठी मधुबन में धार्मिक झंड़ा बांध रहा था। इसी दौरान वह जमीन पर गिर गया।आनन फानन में उसे धनबाद ले जाया गया गई।हालत गंभीर बताया जा रहा है।