सढोली ब्लॉक के टांडा कासमपुर रोड पर ठेकेदारों द्वारा गांव के बीचो बीच बिजली की लाइन लगाने का भाकियू तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा ने विरोध जताते हुए काम को रुकवा दिया है l तहसील अध्यक्ष ने चेतावनी दी यदि ठेकेदार व प्रसाशन तानाशाही दिखाता है l उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा l और ऐसे ठेकेदारों का इलाज किया जायेगा l