झालरापाटन में शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इमली दरवाजा के बाहर स्थित शनि नवग्रह मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में पट खोले गए। सुबह 7 बजे से ही शनिदेव का अभिषेक और पूजन शुरू हुआ। मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन का क्रम आरंभ हुआ। हाड़ौती क्षेत्र के अलावा मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे।