छतरपुर तहसील के ढाड़री गांव के पास पुल के नीचे महिला संदिग्ध हालत में हाथ पर बंधी हुई मिली महिला ने पूर्व में कई थानों में सरपंच सचिवों के विरुद्ध मामले दर्ज कराए हैं हाथ पैर बंधी महिला पड़ी होने की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की,112 की मदद से अस्पताल भेजा घटना आज 9 सितंबर सुबह 11:00 की है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है