कसौली चौक से गढ़खल सडक छोटे वाहनो के लिए सोमवार सुबह सात बजे से बहाल कर दी गई है I कसौली चौक से गढखल सडक को लगभग एक सप्ताह बाद छोटे वाहनो के लिए बहाल किया गया हालाकि बडे ट्रक, बस अन्य बडे वाहन सुक्कीजोहडी से होकर ही गढखल कसौली जाऐगे। रविवार को लोक निर्माण विभाग कसौली के सहायक अभियन्ता विशाल भारद्वाज की टीम ने सडक के धसे हुये भाग को ठीक किया।