कीर्तिनगर विकासखंड की नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आंचल खंडेलवाल की नई टिहरी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय रावत ने पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी से निभाए और सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में उतारने का भर्षक प्रयास करें।