नवाबगंज पीजी कॉलेज बबनारोड स्थित पानी से भारी धन के खेत में एक गाय फस गई जय हिंद कमेटी को सूचना मिलते ही मंगलवार रात आनंद कश्यप और अनूप राठौर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। नगर पंचायत की मदद से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर का प्रयोग कर गाय को बाहर निकाला गया। बचाव अभियान में लगभग 5 घंटे का समय लगा। गाय को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसे आटा और रोटी खिलाई गई।