कुंभा नगर में झंझेरिया तालाब स्थित देवनारायण मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया. देवनारायण सार्वजनिक न्यास द्वारा आयोजित मेले के अंतिम दिन सुबह न्यास सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ हुआ. सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, सागर सोनी के आतिथ्य में भैरूलाल बारेगामा एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुती दी गई.