कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात कटनी मार्ग रैपुरा और कुम्हारी के बीच गुदरी टेक पर एक आईसर और चार पहिया वाहन की भिड़ंत में चार पहिया वाहन में सवार 4 लोगों में गोलू विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन घायलों को पटेरा अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।