मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान की सबसे बड़ी सर्विस माने जाने वाली राजस्थान एडमिनइस्ट्रेटिव सर्विस RAS भारती के एग्जाम में एक ही नियम की अनदेखी सैकड़ो कैंडिडेट प्रभारी पड़ी, रस प्री 2023 में 1920 कैंडिडेट और रस प्री 2024 में 1680 कैंडिडेट एग्जाम में अयोग्य घोषित हो गए ।