मुरैना जौरा रोड स्थित पीजी कॉलेज में आज शाम छात्रों के दो गुट भिड़ गए।विवाद की वजह एक लड़की का वीडियो बनाना बताया जा रहा है।देखते ही देखते विवाद बढ़ा तो कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी।सिविल लाइन TI फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी।पुलिस की सख्ती के बाद छात्रों ने लिखित माफीनामा देकर विवाद खत्म किया और गलती न दोहराने का वादा किया।