कोसी नदी के जलस्तर में कमी हुई है और नदी का जलस्तर मंगलवार की रात 10 बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार 1,78 लाख क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है. इस दौरान कोसी बराज के 23 फाटको क़ो खोल दिया गया है. जानकारी अनुसार कोसी नदी के जलस्तर में सोमवार क़ो बढ़ोतरी का दौर जारी रहा और नदी का जलस्तर रात 10 बजे 2,77,470 क्यूसेक तक पहुँच गया था. वह