कटंगी और तिरोड़ी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का मुबारक पर्व बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कटंगी के हनफिसा सुन्नी जामा मस्जिद में दोपहर 02 बजे नमाज के बाद शाही जुलूस निकाला गया। अकीदत और पूरे एहतराम के साथ निकले जुलूस ने पूरे शहर का गश्त करने के बाद मस्जिद पहुंचकर विराम लिया। जुलूस का जगह-जगह इस्तिक़बाल किया गया।