सूर्या हांसदा कथित एनकाउंटर और नगरी में जमीं अधिग्रहण के विरोध में भाजपा ने मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पर बोला हल्ला । सूर्या हांसदा इनकाउंटर को हत्याकांड बताकर सीबीआई जांच कराने की मांग एवं नगड़ी स्थित खेती भूमि पर रिम्स का निर्माण कर आदिवासियों को उजाड़ने के आरोप में प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।