डीडवाना में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए खतरा बन रही है। अमरपुरा की तरफ जाने वाली रोड पर गुर्जरों के पास में 11000 की लाइन घरों के टच हो रही है। आज एक युवक जब अपनी छत के ऊपर गया तो वह 11000 की लाइन की चपेट में आ गया एवं गंभीर घायल हो गया। लोगों ने कहा कि अगर इनको नहीं हटाया तो आंदोलन किया जाएगा।