आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी व्यक्ति कमल किशोर ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि, बीती 15 अगस्त को उसके पिता व उनके दोस्त घर के बाहर खड़े थे। तभी एक बुलेरो चालक ने लापरवाही से उन तीनों को टक्कर मार दी।जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उसके पिता की बीती 22 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।