कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पतोडा कुम्हारपदर गांव के 36 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने खेत पर स्थित करंजी पेड़ में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की रिपोर्ट पर गुरुवार की सुबह फरसगांव थाना पुलिस में जांच पंचनामा के पश्चात मृतक के शव का 1 बजे फरसगांव नगर के चिरघर में पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपकर जांच कर रही है।