पूर्णिया जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश में गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे से जिला परिषद सभागार में प्रखंड के० नगर, पूर्णिया पूर्व, श्रीनगर, डगरूआ, भवानीपुर, बी कोठी एवं रूपौली प्रखंड के पंचायत सचिवों को एलएसडीजी थीम संख्या 02 (हेल्दी ग्राम पंचायत) पर प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही साथ जिला पंचायत संसाधन केंद्र में कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण दिया गया.