पीड़ित इसराइल ने बताया कि 35 वर्षीय मुबीना को आरोपी लोग काफी दिनो से परेशान करते थे। 11 अगस्त की रात को मुबीना को लहरवाड़ी गांव में आरोपी लोगो ने आग लगा थी।सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर में 19 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही 35 वर्षीय मुबीना ने शुक्रवार शाम 6:40 बजे दम तोड़ दिया।