कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से भेंटवार्ता कर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण दिया धौलीनाग महोत्सव का जध जन की आस्था का केंद्र धौलीनाग मंदिर में सभी प्रवासियों को पहुंचने की अपील कर रही समिति गांव गांव में बैठकें कर बुजुर्गो युवाओं महिलाओं सभी से रायशुमारी की जा रही हैं। सचिव हयात धपोला ने सभी से मंदिर में पहुंचने की अपील की जा रही हैं।