हिंडौन सदर थाना पुलिस ने दो स्मैक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल है। थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि सपा लोकेश सोनवाल के निर्देशन में बरगमा रोड पर नाकाबंदी प्रारम्भ की।दौराने नाकाबंदी आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को चैक कर रहे थे, तभी वरगमा की ओर से एक मोटरसाईकिल पर बैठकर आ रहे स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया।