प्राचीन बालेश्वर मंदिर में मां नंदा-सुनंदा मेले का आयोजन जारी है। रविवार सुबह कदली वृक्ष आगमन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। कदली वृक्ष से मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई और नंदाष्टमी-राधाष्टमी पर्व पर पूरे दिन वैदिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किए गए।