रविवार को शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना भोट पुलिस ने ₹25,000/- के ईनामी वाँछित आरोपी सर्वजोत उर्फ शब्बा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह आरोपी एक जानलेवा हमले और फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना भोट में 30 जुलाई को वादी और उनके साथियों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप है।