यूपी और बिहार को जोड़ने वाला ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे-124सी एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार की सुबह दस बजे एनएच विभाग ने पकड़ी और डेढ़गांवां के पास खोदे गए हिस्सों पर सीसी तकनीक से कंक्रीट की ढलाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन स्थानों का कार्य पूरा कर हाईवे के अन्य दरक चुके हिस्सों की भी मरम्मत की जाएगी।