संदीपनघाट के परऊ मियां का पूरा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे चोरों ने तीन कमरो में रखी अलमारी व बाक्स खोलकर जमकर तलाशी ली। इसके बाद आभूषण लेकर फरार हो गए। रविवार घर की देखभाल के लिए हुंच गृहस्वामी के मेरे भाई ने ताला टूटे देखा तो अवाक रह गया। अंदर जाने परचोरी की जानकारी हुई तो तत्काल उसने सूचना दी!