मंगलवार को गुलाबगंज की यात्री जो गुलाबगंज से गंजबासौदा होकर बीना की ओर जाना चाहते थे उन्हें परेशान होना पड़ा, बताया गया कि दोपहर के समय भोपाल से चलकर मेमू ट्रेन गंजबासोदा तक की गई।मंगलवार दोपहर 12 बजे वापस भोपाल की ओर रवाना हो गई ।रेलवे सूत्रों ने बताया की मंडी बामोरा के नजदीक रेलवे के किसी कार्य के चलते दोपहर के समय ब्लॉक लिया गया था।