59वां अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कलेक्ट्रेट के पास राउमावि करौलीमें मनाया गया। जिले में वर्तमान साक्षरता दर 66.22℅ है। पुरुष साक्षरता 81.41 प्रतिशत है। महिला साक्षरता मात्र 47.61 प्रतिशत है। DLCO रामोतार मीना ने बताया कि वर्ष 2027 तक राजस्थान को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य है।मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गोपाल प्रसाद मीना ने डिजिटल साक्षरता को अपनाने बल दिया।