क्या आपके बैंक ने कभी आपके बचत खाते में ऋणात्मक शेष राशि दिखाई है? अब ऐसा करना मना है। RBI के नए निर्देश के अनुसार, आपके खाते में न्यूनतम शेष राशि शून्य होने पर बैंक जुर्माना नहीं काट सकते। इसका मतलब है कि जुर्माना शुल्क के कारण आपके बचत खाते की राशि ऋणात्मक नहीं हो सकती। हालांकि, बहुत से लोग अभी भी इस नियम से अनजान हैं, और कुछ बैंक ऐसे शुल्क लगाना जारी रखते हैं। अगर आपको लगता है कि इस वजह से आपका खाता शून्य से नीचे जा रहा है, तो आप बैंक में शिकायत दर्ज करा सकते हैं